
खबर सागर
यमुनोत्री- जानकीचट्टी में भारी बारिश से नुकशान
गत रात्री को भारी बारिश के चलते से यमनोत्री धाम में भारी नुकशान हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पंहुच कर SDRF उत्तराखंड द्वारा नदी के आसपास क्षेत्रों को कराया जा रहा खाली ।
यमुनोत्री क्षेत्र में अधिक बारिश होने के कारण जल स्तर काफी बढ़ गया है ।
जिसके चलते जानकीचट्टी पार्किंग में नदी का पानी आने से कुछ दोपहिया वाहनो के बहने की सूचना है ।
SDRF उत्तराखंड पुलिस द्वारा नदी के आसपास के इलाकों को खाली करवाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत कार्य में जुटी है।
जिससे मंदिर के आस पास रोसोई घर सहित भारी नुकशान हुआ है। गनीमत रही कि किसी जान माल का कोई क्षति नही हुई ।