मंसूरी मैगी पॉइंट के पास हाईटेंशन तार टूट जंगल में लगी आग

खबर सागर
मसूरी देहरादून मार्ग पर मैगी पॉइंट के पास विद्युत विभाग की हाई टेंशन तार जलकर टूट गई ,और नीचे झाड़ियों में गिरन से आग पकड़ लिया ,और जंगल में आग फैल गई ।
जगंल में आग लगने से क्षेत्र में हंडकंप मच गया । घटना की सूचना मिलते ही मसूरी वन विभाग, यूपीसीएल के कर्मचारी और अधिकारी व मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मसूरी वन विभाग के डिप्टी डेंजर जगजीवन राम ने बताया कि मसूरी देहरादून मार्ग पर मैगी पॉइंट के पास सड़क किनारे विद्युत विभाग की हाई टेंशन वायर में अचानक से आग लग गई ।
जंगल में आग लगने की सूचना मिलने पर वह वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने से किसी प्रकार का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
वहीं विद्युत विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त हाई टेंशन लाइन को ठीक करने की कवायद शुरू कर दी गई है। मसूरी पुलिस ने बताया कि आग लगने से किसी प्रकार का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है ।
आग लगने के कारण थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक बाधित हो गया था जिसको कुछ समय में ही व्यवस्थित कर लिया गया था।