
खबर सागर
पिथौरागढ़ भीषण सड़क हादसे में 06 लोगों की मौत
उत्तराखंड राज्य के जनपद पिथौरागढ़ में आज एक भीषण सड़क हादसे में एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 06 लोगों की मौत हो गई है।
उक्त घटना मुवानी सुनी पुल के पास हुआ है ।
जहाँ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है ।
वहीं अब आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
इसके साथ ही हादसे के कारणों की जांच भी की जा रही है।
इधर पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
जानकारी के मुताविक हादसे में मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है।



