
खबर सागर
ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद इन दिनों हरिद्वार प्रवास पर है। चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आए शंकराचार्य ने देश में गिरते मतदान के प्रतिशत पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने मतदाताओं से न केवल अधिक मतदान करने की अपील की अपितु उन्होंने गाय का संरक्षण करने वाले प्रत्याशी और पार्टी को वोट करने का भी आह्वान किया।
मीडिया से बात करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि सभी धर्माचार्य ने कह दिया है कि तुम्हारा मतदान तुम्हे पुण्य और पाप दोनो दे सकता है इसलिए जनता भ्रम में है की किसे वोट दे।
उन्होंने कहा कि इस भ्रम में जनता को गाय का संरक्षण करने वाला कोई भी प्रत्याशी और पार्टी नहीं दिखाई दे रही है इसलिए वे वोट डालने के लिए नहीं निकल रहे है।
बता दे कि शंकराचार्य 10 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने पर केदारनाथ के लिए उत्तराखंड प्रवास पर है।