
खबर सागर
दो हफ्तों से लापता मनोज का शव नंदा नगर में मिला,परिजनों किया हंगामा
चमोली जिले की है जहां बीते दो हफ्तों से लापता मनोज का शव मिलने के बाद नंदा नगर के लोगों ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।
इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी और एसपी कार्यालय पहुंचकर जोरदार नारेबाजी भी की।
मनोज के हत्यारे को सजा के मांग को लेकर बड़ी संख्या में नंदा नगर के स्थान निवासी जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे थे उन्होंने पुलिस प्रशासन पर लाभ प्रवाही का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
दरअसल बीते दिन हेमकुंड साहिब के बेस कैंप घांघरिया से लापता मनोज बिष्ट निवासी बांजबगड नंदानगर का शव 2 हफ्ते बाद घांघरिया के पास जंगल में एक पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला। पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।
Sp चमोली सर्वेश पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम किया जा चुका है ।
परिजनों ने तहरीर दी है जिसके आधार पर सुसंगत धारों में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।