
खबर सागर
मसूरी-देहरादून रोड पर चलती कार में लगने जल हुई राख
मसूरी-देहरादून रोड पर चलती कार में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 5 लोग बाल-बाल बची जान ।
लगभग प्रातः 10 बजे मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के पास एक आई-20 कार, मसूरी की ओर आते समय हादसा हो गया ।
कार में अचानक से आग लग गई जिससें कार में सवार एक ही परिवार के पाच लोगो ने कार से निकल कर भाग कर अपनी जान बचाई।
मसूरी-देहरादून मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई वही सडक के दोनो ओर वहानों की लम्बा जाम लग गयाा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार से अचानक धुआं उठने लगा। चालक ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत गाड़ी साइड में रोकी और सभी को बाहर निकाला।
कुछ ही सेकंड में आग ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही मसूरी से फायर सर्विस और पुलिस टीम रवाना हुई। हाईवे पर लगे जाम को खोलने के प्रयास जारी हैं।



