
खबर सागर
कांग्रेस के सूर्यकांत धस्माना ने सरकार पर लगाया भष्ट्राचार के आरोप
संगठन को मजबूत करने को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी नैनबाग की बैठक नैनबाग में आयोजित कि गई । जिसमें धनोल्टी विधान सभा से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभा कर धनोल्टी विधान सभा के नव निर्वाचित पर्यवेक्षक विजय सिंह गुसाई का स्वागत किया ।
गुरुवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी
नैनबाग की बैठक लोक निर्माण विभाग नैनबाग में ब्लाक अध्यक्ष दीपचंद सजवाण की अध्यक्षता में आयोजित कि गई ।
बैठक में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि भाजपा सरकार में भष्ट्राचार मंहगाई से आम जनता की कमर तोड़ दी है। और भाजपा की सरकार माह सितम्बर में डगमगा रही है। और कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता संगठन की रीड व कर्मठ कार्यकर्ता है। जिस कार्यकर्ताओं को घर -घर जा कर सर्पक कर संगठन को मजबूत करने की अपील की है।

सूर्यकांत धस्माना वरिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि संगठन को मजबूत करने व आगामी पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक कांग्रेस अध्यक्ष का प्रतिनिधित्व के साथ 2027 के विधान सभा में कांग्रेस की सरकार बने । भाजपा के शासन काल में महिलाए सुरक्षित नही है। उन्होने कहा कि भष्ट्राचार चरम सीमा में पंहुच गया है। अब जनता आने वाले समय में कांग्रेस की साकार चाहती चाहती है।
धस्माना ने कहा कि विकास की गति चरमा गई कि अस्पतालों में डॉक्टर नहीं, स्कूल खाली पड़े हैं 3 महीने में कई हेली दुर्घटना हो गई, खनन माफियां व शराब माफियां का जंगल राज बना हुआ है।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत के लिए अपने अपने सुझाव रखें । और पंचायती चुनाव में कांग्रेस अपना परचम लहराने पर पूरे दम खम के साथ सफलता हासिल करेगी ।

इस मौके पर पूर्व मंत्री शुरवीर सिंह सजवाण, वरिष्ट नेता सूर्यकांत धस्माना,आशा रावत जिलाध्यक्ष महिला, सरोज भडांरी अध्यक्ष ब्लाक महिला, सुरेंद्र सिंह रावत ब्लॉक अध्यक्ष थत्यूड, अखिलेश उनियाल,
जनार्दन बिजल्वाण, सोमारी लाल नौटियाल, लाखी सिंह , शरण सिंह पवार ,सरदार सिंह कंडारी,गंभीर सिंह रावत, राजेंद्र सिंह चौहान,अर्जुन सिंह सजवाण,रणवीर सिंह रावत, राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल, अनिल सिह कैंतुरा, लोकेन्द्र उनियाल, त्रेपन सिंह रावत,सुंदर सिंह,
टीकम घिमान,मनमोहन सिंह,रणवीर सिंह, नरेंद्र पवार, बलबीर सिंह रावत , गुडू बिष्ट,वीरेंद्र शाह ,अर्जुन सिंह ,संदीप सजवाण, महेश तोमर,सुभाष आदि उपस्थित रहे ।