
खबर सागर
स्वास्थ शिविर मं 200 लोगों की निः शुल्क जांच परार्मश
ग्रामीण परिवेश में स्वास्थ जैसी सुविधा का लाभ पहुंचने को लेकर ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून द्वारा ननबाग में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर आयोजित किया गया । जिसमें 200 लोगों ने की जांच हुआ दवाइयां प्रदान की गई ।
रविवार को नैनबाग के सांस्कृति मंच नैनबाग में
ग्राफिक एरिया हॉस्पिटल देहरादून से पहुचें डाo अंकित तोमर जनरल फिजिशियन, अभिषेक नेत्र विशेषज्ञ डा. शिव कुमार, संदीप द्वारा मरीजों की जांच व परार्मश के देने के बाद निःशुल्क दवाई दी गई ।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें दूर दराज गांव आस पास गांव से लोगों ने 200 लोगों जांच कर दवाईयां दी गई । 16 आखों के मरीजों व 10 जनरल को ग्राफिस एरा हॉस्पिटल के लिए रैफर किया गया ।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश तोमर व ग्राम पंचायत टटोर के निर्वतमान प्रधान दिनेश खन्ना
ने बताया कि आस पास के 200 लोगों ने जांच कर परार्मश के साथ दवाई लेकर स्वास्थ शिविर का का लाभ उठाया ।