भाजपा नेता व पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने घर घर पार्टी अभियान के साथ वोट मांगे

खबर सागर
जैसे जैसे चुनाव की तारिक नजदीक आते ही सभी दलो प्रचार प्रसार मे अपनी अपनी ताकत झोंक रहे है।
इसी में टिहरी लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय माला राज्य लक्ष्मी शाह के लिए के समर्थन
भाजपा नेता व पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने चुनाव प्रचार में पूरी तरह से जुट गए है।
जिसमे पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने टीम के साथ जाखणीधार विकास खण्ड के खास पट्टी में एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर पार्टी प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह को विजय बनाने के लिए मांगा जनसमर्थन।
बता दे कि दिनेश धनै ने जाखणीधार प्रखंड के खास पट्टी में छोलगांव,
नंदगांव,पीपलडाली,गडोलिया,उण्डोली,चाह, गेंवलीपाव, लवाईगावं,
मथल,मैराफ,भटकण्डा में बूथ पंहुच कर कमेटियों के साथ जन संपर्क कर वोट मांगे ।
उन्होने जगह – जगह केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी विकास कार्यो व नीतियों के बारे में अवगत कर पुनः देश हित में मोदी जरूरी । और 400 पार का नारा दिया ।
इसके अलाव गांव के हर घर घर में पार्टी झण्डा लहराने का अभियान चलाया।
इस दौरान चुनाव प्रचार में मण्डल अध्यक्ष हर्षमणी सेमवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष विजयपाल हटवाल, मण्डल महामंत्री अमर सिंह, प्रधान मैराफ धर्म सिंह गुनसोला, प्रधान नंदगांव राकेश लाल, मण्डल उपाध्यक्ष शक्ति कोठियाल, प्रधान उखड़ समन सिंह रावत, प्रधान लगवाईं गांव बबीता देवी, शूरवीर सिंह राणा,पवन खाती, महावीर सिंह बिष्ट,सोहन पंवार, मनोज रावत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।