उत्तराखंडपर्यटन

चार धाम यात्रा धीरे-धीरे बढ़ रही यात्रीयों की संख्या

खबर सागर

चार धाम यात्रा धीरे-धीरे बढ़ रही यात्रीयों की संख्या

श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम पर यात्रा सुचारु रुप से चल रही है , भारी संख्या मे श्रद्धालु माँ गंगा-यमुना जी के दर्शन को पधार रहें हैं ।
वही कल तक का आंकड़ा देखें तो दोनों धामों में 186119 यात्री दर्शन कर चूके है गंगोत्री धाम में 84385 यमुनोत्री धाम में 11734 यात्री दर्शन कर चुके हैं इसमें पुरुषों की संख्या 100511 महिलाओं की संख्या 80066 और बच्चों की संख्या 5542 आंकी गई है ।

मौसम बार-बार परिवर्तन होने के कारण भी यात्राओं के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है वहीं चार धाम से लगे होटल व्यवसाय का कहना है कि इस बार सीजन सही नहीं चल पा रहा है ।
जिससे कि काफी होटल के कमरे खाली रह रहे हैं भले ही अभी 11 दिन यात्रा को शुरू हुई है, मगर धीरे-धीरे रिदम बढ़ता ही जा रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!