
खबर सागर
- ग्राम पंचायत भटवाडी में सभी पदो पर निर्विरोध पर नही लगेगी मतपेटी
-त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में ग्राम पंचायत भटवाड़ी मे इस बार सभी पदो पर निर्विरोध निर्वर्चित होने पर मतपेटी नही लगेगी ।
प्रखंड जौनपुर के तहसील नैनबाग के तहत ग्राम पंचायत भटवाड़ी में एकता व आपसी भाई – चारे का प्रतीक की मिशाल कायम की है।
जिसमे ग्राम पंचायत भटवाडी से ग्राम प्रधान पद पर निर्विरोध सेवानिवृत सैनिक सुनील सेमवाल को चुना गया ।
क्षेत्र पंचायत भटवाडी बार्ड से चार ग्राम पंचायत द्वारा निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य सुन्दर लाल अग्रवाल को आम सहमती से बनाया गया है।
वही जिला पंचायत विटौष्टी वार्ड संख्या 15 से 51 गांव द्वारा रामदयाल को क्षेत्र की जनता ने निर्विरोध चुने जाने पर ग्राम पंचायत में मतपेटी पोलिग नही होगा ।
जिस पर क्षेत्र की जनता ग्राम पंचायत को एकता व आपसी भाई चारे का प्रतिक मानते हुए भूरी -भूरी प्रशंसा करते हुए बधाई दी ।
ग्राम पंचायत भटवाडी के निर्विरोध व आम सहमती से बनाये गये सेवानिवृत्ति सैनिक प्रधान सुनील सेमवाल ने बताया कि इस ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला सदस्य को आम सहमती निर्विरोध चुना गया । जो कि ग्राम पंचायत के लिए एक गर्व की बात है।