
खबर सागर
केदारनाथ उपचुनाव की विधायक आशा नौटियाल ने विधानसभा सदस्य के रूप में ली शपथ
उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी की विधायक आशा नौटियाल का देहरादून विधानसभा में शपथ ग्रहण की ।
शपथ समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी शामिल हुए ।
भाजपा विधायक आशा नौटियाल को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलाई ।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आशा नौटियाल को विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने पर शुभकामनाएं देते हुए केदारनाथ की जनता का आभार जताया ।
उन्होंने कहा कि भगवान केदारनाथ की कृपा से आशा नौटियाल ने केदारनाथ उपचुनाव जीता है ।
उन्होंने कहा कि उनके जीतने के बाद केदारनाथ विधानसभा में विकास के कार्य में और भी तेजी आएगी ।
वही विधानमंडल सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ की जनता का आभार जताते हुए कहा कि जितना भी समय विधायक के रूप में उनके पास है ।
उसे समय को वह विकास के कार्य में लगाएंगे और जहां सड़क पानी बिजली की व्यवस्था सुचारू नहीं है वहां प्राथमिकता के साथ काम किया जाएगा ।