2025 में पूरा होगा ऋषिके – कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना

खबर सागर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट योजनाओं में शुमार ऋषिकेश
-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना का कार्य 2025 तक पूरा हो जाएगा ।
यह जानकारी रेलवे परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक अजीत यादव ने नटराज के समीप रेलवे विकास निगम कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दी ।
उन्होंने बताया कि 104 किलोमीटर की सुरंग की लंबाई में से 75 किलोमीटर का कार्य 73% हो चुका है,
बताया कि टनल निर्माण का कार्य भारत सरकार के मानकों के अनुरूप किया जा रहा है, परियोजना से जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उन्हें जिला अधिकारी के माध्यम से मुआवजा दिया जा रहा है।
ब्लास्टिंग से हो रहे नुकसान को लेकर टीम का गठन किया गया है। परियोजना में इस्तेमाल होने वाले केमिकल से गंगा नदी को हो रहे नुकसान को लेकर परियोजना में काम करने वाली कंपनी को, इसे रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
बताया कि वर्ष 2023 में करीब 60 किलोमीटर लंबाई की सुरंग का निर्माण किया गया था ।
इसके अलावा 16 प्रमुख रेलवे पुलों में से चार पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है,
श्रीनगर, गोचर एवं कालेश्वर रेलवे स्टेशन को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए मोटर पुलों का निर्माण भी पूरा हो चुका है ।
बताया कि रेल परियोजना का निर्माण वर्ष 2025 तक पूरा किए जाने की उम्मीद है ।
और 2026 में पहाड़ों पर रेल का सफर शुरू हो जाएगा।