
खबर सागर
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर अब उत्तराखंड को भी हायर अलर्ट
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए अब उत्तराखंड को भी हायर अलर्ट में रखने के आदेश जारी हो गए हैं जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है ।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार और उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्दोषों का पालन किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि इस समय उत्तराखंड में चार धाम यात्रा भी चल रही है जिसकी सुरक्षा के मध्य नजर स्थानीय पुलिस और आईटीबीपी के जवान तैनात है वहीं उन्होंने निर्देश भी जारी किए हैं कि चार धाम यात्रा में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जानकारी तुरंत दी जाए ।
साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया में बेवजह अफवाह फैलाने वाले लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा का काम सिर्फ पुलिस या जवानों का नहीं है ।
देश में रह रहा हर व्यक्ति इस समय देश की रक्षा कर सकता है वह बेवजह सोशल मीडिया में भ्रम फैलाने का काम ना करें अन्यथा पुलिस को भी उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विवश होना पड़ेगा।