
खबर सागर
बठकेश्वर महादेव मंदिर पठरपानी से भुवनेश्वरी देवी तक निकाली भव्य कलश यात्रा
अल्मोडा जिले के विकास खण्ड के ग्राम सकरखोला में बठकेश्वर महादेव मंदिर पठरपानी से सकरखोला भुवनेश्वरी देवी तक भव्य कलश यात्रा ढोल नगाड़े के साथ निकाली गई।
जिसमें काफ़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए ।इससे स्थानीय महिलाओं, ग्रामीणों ने जय माता जयकारे लगाए।
साथ ही अखंड महाज्योति का शुभारम्भ श्री महन्त अशोक गिरी महाराज, श्री महंत ऊ गिरी महाराज सहित साधु संतो ने विधिवत पूजा अर्चना के रूद्री पाठ, देवी देवताओं के पूजन किया गया।
जिसमें सकरखोला, हिनौला, शंशीखाल, खुमाड, जंतरा, मोलेख , पोखरी, नंदोली सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया ।