
खबर सागर
- बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा न मिलने पर दिया ज्ञापन
बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा राशि नहीं मिलने पर भाजपा नेता विमल शर्मा ने लोगों के साथ एसडीएम राकेश चंद तिवारी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को जल्द मुआवजा राशि उपलब्ध करने की मांग की, वही उन्होंने निवर्तमान पालिका बोर्ड पर अपने चहेते लोगों को मुआवजा दिलवाने का आरोप लगाया। इस दौरान भाजपा नेता विमल शर्मा ने निर्वतमान पालिकाध्यक्ष द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान पर भी सवाल खड़े किए।
बता दें कि भाजपा नेता और निवर्तमान नामित सभासद विमल शर्मा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित लोगों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां विमल शर्मा ने एसडीएम राकेश चंद तिवारी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान विमल शर्मा ने बताया कि बीते माह क्षेत्र में आई बाढ़ के बाद बाढ़ पीड़ित लोगों को मुआवजा देने की बात कही गई थी, लेकिन नगर पालिका के निवर्तमान बोर्ड के दबाव में आकर कुछ लोगों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराई गई है ।
जबकि बाढ़ पीड़ित लोगों को अभी तक मुआवजा राशि उपलब्ध नहीं हो पाई है इस दौरान उन्होंने एसडीएम राकेश सिंह तिवारी से जल्द मुआवजा राशि बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध कराने की मांग की है ।
साथ ही विमल शर्मा ने निवर्तमान पालिकाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए कोई कार्य नहीं किया लेकिन कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें हस्ताक्षर अभियान याद आया है ।
उन्होंने कहा कि उनके हस्ताक्षर अभियान का जवाब क्षेत्र की जनता समय आने पर जरूर दे ।