
खबर सागर
उत्तराखंड में तीसरा मोर्चा की जनचेतना रैली पंहुची उत्तरकाशी
उत्तरकाशी नवगठित उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा जनचेतना यात्रा रैली रविवार को उत्तरकाशी पहुंची।
इस अवसर पर मोर्चा की टीम का स्थानीय युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। जिला मुख्यालय स्थित सुमन सभागार में आयोजित चिंतन शिविर में स्वाभिमान मोर्चा की टीम ने युवाओं के साथ क्षेत्र के विकास के मुद्दों और राजनीतिक हालातों पर विस्तृत चर्चा की।
रविवार को कीर्ति इंटर कॉलेज के सुमन सभागार में आयोजित चिंतन शिविर में पहुंचे उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी सिंह पंवार ने कहा कि मोर्चा का गठन कर उत्तराखंड में एक नया फ्रंट जनता के सामने लाने की कोशिश है।
जो कि भविष्य में न राजनीतिक विकल्प के रूप में सबके सामने होगा, बल्कि गांव-गांव जाकर विकास के मुद्दों पर चर्चा करेगा। आने वाले समय में उत्तराखंड कैसा हो, इस विजन के साथ यह मोर्चा आगे बढ़ रहा है।
हर जिले में चिंतन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिसकी शुरूआत उत्तरकाशी जिले से की गई है।