
खबर सागर
आए दिन जंगलों को दावाग्नि और वायुमंडल को प्रदूषण से बचाने की मुहिम को लेकर चनौदा में एक संयुक्त जन जागरूकता रैली निकाली गई।
महात्मा गांधी इंटर कॉलेज चनौदा के छात्र-छात्राओं, वन विभाग के अधिकारियों, वन पंचायत गुरुड़ा के सदस्यों, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा हंस फाउंडेशन ने एक संयुक्त जन जागरूकता रैली निकाली।
प्रधानाचार्य विजय सिंह भाकुनी ने रैली को विद्यालय से हरी झंडी दिखाई।
इसके बाद रियूनिया तथा चनौदा बाजार क्षेत्र में जंगलों को आग से बचाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा जलस्रोतों का संरक्षण करने की जनता से अपील की गई।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजय सिंह भाकुनी, हंस फाउंडेशन से अनिता कनवाल, एनएसएस प्रभारी ललित भाकुनी, वन विभाग के वन दरोगा हीरा सिंह बिष्ट, आकाश कुमार, वन रक्षक धीरेंद्र उप्रेती, दीपक पांडे तथा आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।