
खबर सागर
पहाडों में मौसम का मिजाज बदलने पर उंचाई क्षेत्र में बर्फवारी
पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने के चलते ऊंचाई वाले स्थान में जमकर बर्फबारी हो रही है ।
जबकि निचले स्थान में बारिश होने से क्षेत्र में कड़ा की ठंड फिर से शुरू हो गई है।
बद्रीनाथ धाम औली नीति घाटी में बर्फबारी होने से ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ से ढक गए है।
बर्फबारी से जोशीमठ औली मोटर मार्ग आठ किमी से आगे बर्फवारी के कारण यातायात हेतु अवरुद्ध है ।