
खबर सागर
बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खोलने व्यवस्थाओं जुटा जिला प्रशासन
विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष 2 मई को खोले जाने हैं, ऐसे में जिला प्रशासन रूद्रप्रयाग यात्रा व्यवस्थाओं में जुट गया है।
प्रशासन द्वारा केदारनाथ में रहने, खाने, टैंट एवं अन्य व्यवसायिक दुकानों के अवंटन के लिए जहाँ फरवरी माह में टैंडर जारी कर दिये थे वहीं इन दिनों आवंटन की कार्यवाही की जा रही हैं।
साथ ही घोडे खच्चर, डंडी कंडी संचालकों के साथ भी बैठकें कर पंजीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
मुख्य विकास अधिकारी नोडल केदारनाथ यात्रा जीएस खाती ने कहा कपाट खुलने से पूर्व यात्रा व्यवस्थायें चाक चौबंद की जायेंगी।
बीते वर्ष 31 जुलाई को केदारनाथ और उसके निचले इलाकों में हुई अतिवृष्टि के कारण पैदल मार्ग व कईं अन्य परिसम्पत्तियों को भारी नुकसान हुआ था, जिसे ठीक करने का कार्य बीते वर्ष से ही लगातार जारी है।
जबकि केदारनाथ के पुराने वैकल्पिक मार्ग पर भी काम चल रहा है। हालांकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण निर्माण कार्य बंद हैं किन्तु अगले माह से सभी कार्य पुन: शुरू कर दिये जायेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा हर वर्ष केदारनाथ यात्रा बढ रही है ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां भी अतिरिक्त की जा रही हैं।