
खबर सागर
आगामी केदारनाथ यात्रा को लेकर सभी व्यवस्या संघ की बैठक
केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम ओर सुव्यवस्थित बनाने के लिए होटल एसोसिएशन, व्यापार संघ तथा जीप टैक्सी मैक्सी यूनियन और स्थानीय लोगों की बैठक तहसील प्रशासन की ओर से गढ़वाल मंडल विकास निगम रामपुर में आहूत की गई।
बैठक में स्थानीय लोगों द्वारा अपनी समस्याएं एवं यात्रा को बेहतर बनाने हेतु अपने सुझाव दिए।
होटल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने कहा कि आगामी केदारनाथ धाम की यात्रा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कि भांति ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैम्प भी शुरू किए जाय तथा यात्रा में जगह जगह आनावश्यक बैरियर न लगाए जाय।
व्यापार संघ अध्यक्ष सोनप्रयाग अंकित गैरोला ने कहा कि सोनप्रयाग सीतापुर के मध्य लगने वाले अनावश्यक जाम से निजात हेतु दोनों पार्किंगों को जोड़ने हेतु वैकल्पिक रोड नदी किनारे बनाया जाय। व्यपार संघ अध्यक्ष गौरीकुण्ड रामचंद्र गोस्वामी ने कहा कि यात्रा के दौरान मालवाहक वाहनों के लिए नियत समय सुनिश्चित किया जाय ।
गौरीकुण्ड सहित पैदल मार्ग पर खान पान सामग्री कि किल्लत न हो। उन्होंने कहा कि गौरीकुण्ड में घोड़ा पड़ाव का शीघ्र निर्माण किया जाय ।
बैठक में प्रशासनिक रूप से प्रतिभाग कर रहे तहसीलदार प्रदीप सिंह नेगी ने व्यापारियों तथा स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की समस्याओं और सुझावों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा जायेगा ।
आगामी कुछ दिनों में इन समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य किया जाएगा।