उत्तराखंड
पिकनिक मनाने पंहुचा युवक नदी में डूब कर हुई मौत

खबर सागर
दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने नदी में डूबे युवक के शव को बाहर निकाल कर शव स्थानीय पुलिस के हवाले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि 29 वर्षीय शिवम् भटनागर अपने कुछ दोस्तो के साथ विकासनगर कोतवाली अंतर्गत कटापत्थर पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने गया था।
जहां दोस्तों के साथ नदी में नहाते समय अचानक शिवम् नदी के गहराई वाले स्थान पर डूबकर लापता हो गया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ टीम को दी गई।
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने प्रभारी सुरेश तोमर की अगुवाई में नदी में डूबकर लापता हुए युवक की तलाश में रेस्क्यू शुरू किया।
जहां करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम ने युवक के शव को नदी से बरामद कर लिया।