
खबर सागर
नरेश बंसल का काग्रेस समिति पर तंज
प्रदेश में आगामी समय में निकाय और पंचायत चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर काग्रेस ने अपनी तैयारिया शुरू कर ली है।
कांग्रेस ने इसके लिए समन्वय समिति भी गठित कर दी है ।
जो शीर्ष नेतृत्व को चुनाव के लिए सुझाव देगी।
जिसको लेकर बीजेपी सांसद नरेश बंसल ने कहा कि यह हर पार्टी का दायित्व और कर्तव्य होता है।
साथ ही उन्होने समन्वय समिति को लेकर तंज भी कसते हुए कहा कि देखना यह होगा कि कांग्रेस की यह समन्वय समिति कितनी समन्वित रहती है।