
खबर सागर
उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। आज नैनीताल से सटे पाइंस के जंगल में भीषण आग लग गई जिसमें जंगल जलकर खाक हो गए।
नैनीताल के लड़ियाकाटा का जंगल भी आग की भेंट मे चढ़ गया।
जंगल मे आग लगते देख स्थानीय लोगों के साथ दममल विभाग जंगल मे लगी आग को काबू करने में जुटे गया। पाइंस के जंगलों में आग ने पाइंस स्थित आईटीआई के वर्षो से खाली पड़े भवन को भी अपनी चपेट में ले लिया ।
जिससे भवन का एक हिस्सा जलकर स्वाहा हो गया। जंगल मे लगी भीषण आग से नैनीताल भवाली सड़क में घने धुंए के चलते कई घन्टे वाहनों की आवाजाही को बंद करना पड़ा।
तेज हवाओं के चलते दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में घन्टो मशक्कत करनी पड़ी।
वहीं स्थानीय लोगो का कहना है कि जंगल में आग लगने के बावजूद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी और अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच रहे ।
जिससे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है । और इसका वामियाजा आम जनता को भुगतना पड रहा है।