
खबर सागर
नैनबाग क्षेत्र में निर्विरोध प्रधान का दौर जारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों नामांकन की तारीक के चलते गांव की सरकार में दिन प्रति दिन सरगर्मियों तेज होती नजर आ रही है। जिसमें जौनपुर व नैनबाग क्षेत्र में निर्विरोध प्रधान पर आम पर सहमती का दौर जारी है।
जौनपुर ब्लाक के लालूर के ग्राम पंचायत खैराड़ की आम बैठक आयोजित कि गई । जिसमें सर्व सहमती से प्रदीप कवि (उर्फ बिट्टू ) को निर्विरोध प्रधान चुन कर एक ग्राम पंचायत एकता का संदेश दिया है ।
ग्राम पंचायत कैथ में महावीर पंवार इस बार ग्रामीणों ने निर्विरोध प्रधान चुना गया ।
वही ग्राम पंचायत म्याणी की आम बैठक में जयेन्द्र रमोला को ध्यानीमत से निर्विरोध प्रधान बनाया गया ।
साथ ही ग्राम पंचायत नकोट में दिनेश पंवार को सर्व सहमती बैठक में निर्विरोध प्रधान चुने जाने पर ग्रामीण खुशी के चलते जमकर थिरके ।
दुसरी ओर ग्राम पंचायत बाडासारी में आम बैठक में एकमत के चलते श्रीमती ममता हनुमंती को निर्विरोध प्रधान के लिए चयन किया गया ।
ग्राम पंचायत भटवाडी में सेवानिवृत सैनिक सुनील सेमवाल को आम जनमत से निर्विरोध प्रधान के लिए चुना गया ।
वही थत्यूड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरण में दलपति पढियार को सर्व सहमती से निर्विरोध प्रधान चुने जाने पर ग्रामीणें में खुशी की लहर है। ग्राम पंचायत लगडासू में आम बैठक में श्रीमती अंजिता देवी को निर्विरोध प्रधान के लिए चुना गया है।
साथ ही ग्राम पंचायत सेन्दूल में ग्राम पंचायत की आम बैठक में आम सहमती से प्रताप कोहली को निर्विरोध प्रधान बनाया गया ।
। जिस पर ग्राम पंचायतों में आम बैठक निर्विरोध प्रधान का चपन पर चितन मंथन का दौर चल रहा है। और पांच जुलाई तक नामांकन की अंतिम तिथि तक आंकडा बढ़ने के साथ निविरोध प्रधान का चयन गांव में अनेकता में एकता का संदेश की मिशाल बनेगी ।