
खबर सागर
भगवान बद्री विशल की कपाट खुलने की तिथि घोषित की प्रक्रिया शुर
भगवान बद्री विशल की कपाट खुलने की तिथि घोषित किये जाने से पहले होने वाली प्रक्रिया के तहत भगवान बद्री विशाल के महाभिषेक के लिए तैयारियां शुरु हो गई है ।
जिसमें तेल कलश गाडू घडा को नृसिह मंदिर के बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के खजाने से लेकर डिमरी पंचायत के द्वारा प्रतिनियुक्त डिमरी समुदाय से जुडे लोग पाण्डूकेश्वर पहुचे।
आज पाण्डूकेश्वर मे विशेष पूजा अर्चना करने के बाद गाडू घडा तेल कलश नृसिह मंदिर होते हुये लक्ष्मीनारायण मंदिर डिमर पंहुचेगा।
जिसके बाद एक फरवरी को डिमरी से तेल कलश टिहरी नरेंद्र नगर राजदरवार के लिये रवाना होगा।
जिसके बाद दो फरवरी बंसत पंचती के दिन भगवान बद्री विशाल जी के कपाट खुलने तिथि घोषित की जायेगी।