
खबर सागर
बागनाथ मंदिर के शिवलिंग में 7 किलो घी से आवरण किया शिव भगवान
बागेश्वर के बागनाथ मंदिर के शिवलिंग में घी का आवरण किया गया है। गुरुवार की देर शाम 7 किलो घी से शिवलिंग को ढका गया है।
भक्त एक महीने तक शिव के इसी रूप में दर्शन कर पाएंगे।
बागनाथ मंदिर प्रबंधन समिति कि अध्यक्ष नंदन रावल ने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार माना जाता की मकर संक्रांति के बाद एक महीने के लिए भगवान शिव गुफा में जाकर तपस्या करते हैं ।
इस दौरान शिवलिंग को भी घी के आवरण पहनाया जाता है।