
खबर सागर
क्षेत्र के ग्राम प्रहरीयों को सुरक्षा व अन्य जानकारी से अवगत कराया
ग्राम पंचायतो की सुरक्षा व बाहरी व्यक्तियों पर को लेकर क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरियो की बैठक थाना थत्यूड़ में आयोजित कि गई । जिसमें ग्राम प्रहरियो को उच्चाधिकारीगणों द्वारा दिये गये आदेशो का पालन कड़ी के साथ हर प्रकार की जानकारी से अवगत कराया गया ।
मंगलवार को थाना थत्यूड़ के थानाध्यक्ष अमीत शर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्र के सभी ग्राम प्रहरीयों की बैठक आयोजित कि गई ।
बैठक में अपने – अपने ग्राम में आने वाले बाहरी व्यक्तियो जैसे फड -फेरी व घुमन्तु जाति के लोगों के सम्बन्धी सूचना को तत्काल बिना देर किये थाना को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया जाना अनियार्व होगा ।
थानाध्यक्ष शर्मा ने नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत युवाओं,
महिलाओ , बच्चो एंव स्कूली छात्र/छात्राओं को भी अपने स्तर से जागरुक करने हेतु कहा गया।
गोष्ठी में ग्रामों मे अवैध अफीम खेती , कच्ची शराब की कसीदगी आदि की सूचना व गांव में होने वाली किसी भी प्रकार की छोटी या बडी घटनाओं के सम्बन्ध में तत्काल थानाध्यक्ष या थाने के हल्का प्रभारी /बीट कानि0 को अवगत करने के कराने निर्देशित दिए है।