
खबर सागर
पर्यटन नगरी मसूरी के भट्टा गांव में शराब की दुकान खोले जाने पर ग्रामीण महिलाओं ने जनकर विरोध किया है । भट्टा गांव की महिलाओं भट्टा फाल के मुख्य द्वार के पास खुली शराब की दुकान पहुंची और शराब की दुकान के स्वामी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
शीघ्र ही शराब की दुकान को बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर षराब की दुकान दो दिनों के अंदर बंद नहीं होती तो वह दुकान में तोड़फोड़ के साथ दुकान को बंद करेगी व सड़क पर चक्का जाम लगाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे ।
उन्होंने कहा कि भट्टा गांव की सभी महिलाएं मुख्यमंत्री आवास भी कुच कर मुख्यमंत्री का घेराव करेगी। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोषी और ग्राम प्रधान कौशल्या रावत पर भी ग्रामीणों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
भटटा गांव की महिलाओं ने कहा कि पिछले दिनों उनके द्वारा भट्टा गांव में शराब की दुकान का ना खोले जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन और सरकार से मांग की गई थी परंतु उसके बावजूद भी शराब की दुकान को खोल दिया गया है जिसका वह पुरजोर तरीके से विरोध कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि शराब की दुकान खुलने से उनके परिवार और क्षेत्र का माहौल खराब होगा वहीं छोटे बच्चों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। पर्यटन की दृष्टि से भट्टा गांव काफी महत्वपूर्ण है ।
यहां पर शराब की दुकान खुलने से इसका सेवन भी भारी मात्रा में बढ़ जाएगा जिससे गांव का माहौल खराब होगा। उन्होंने कहा कि अगर शराब की दुकान को 2 दिन के अंदर बंद नहीं किया गया ।
तो वह शराब की दुकान को स्वयं बंद करेंगी और सड़क पर सरकार के खिलाफ चक्का जाम कर विरोध प्रर्दषन करेगे। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर भी उनकी अनदेखी का आरोप लगाया है ।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी गांव की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे जनता में उनके खिलाफ आक्रोश है वही ग्राम प्रधान भी उनका सहयोग नही कर रही हैऐसा लग रहा है कि सभी लोग भ्रष्टाचार में लिप्त है ।
क्षेत्र की महिलाएं भट्टा गांव में किसी भी हाल में शराब की दुकान को खुलने नही नहीं देगी। इसको लेकर वह क्षेत्र की जनता के साथ आंदोलन को उग्र को बाध्य होगी।