
खबर सागर
10 दिसम्बर को पहली बार पौड़ी महोत्सव का आयोजन
व्यापार सभा पौड़ी की ओर से पहली बार पौड़ी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ 10 दिसंबर को स्कूली बच्चों के रंगा रंग कार्यक्रम से शुरू होगा।
वही 11 दिसंबर को गढ़ रतन नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा अपने गीतों से कार्यक्रम में समा बांधा जाएगा व्यापार सभा अध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि यह आयोजन 3 दिन का होना है जिसमें स्कूली बच्चों के साथ-साथ गढ़ रतन नरेंद्र सिंह नेगी और प्रियंका मेहर भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने पौड़ी वासियों से आग्रह किया है कि वह बड़ी संख्या में रामलीला ग्राउंड में पहुंचकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाएं।
व्यापार सभा अध्यक्ष विनय शर्मा ने पौड़ी महोत्सव को अगले वर्ष भव्य रूप में करने की बात भी कहीं
वहीं स्थानीय जनता पौड़ी महोत्सव होने से उत्साहित नजर आ रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यापार सभा द्वारा बेहतरीन कार्य पौड़ी में किया जा रहा है।