
खबर सागर
टिहरी संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बाॅबी पंवार बुद्धवार देर शाम जन संपर्क पर कण्डीसौड़ पहुंचे |
जहा कार्यकर्ताओं के साथ ढोल – नगाडे व फूल मालाओं से भव स्वागत रोड शो निकला ।
बाॅबी पंवार ने सड़क पर ही संबोधन करते हुए कहा कि यह लोकसभा चुनाव तक की लड़ाई नहीं है ।
यह परिवर्तन का आन्दोलन है।
भाजपा व कांग्रेस ने उत्तराखण्ड के मूल निवासियों के साथ छल किया है और उसी का जबाब यह आन्दोलन है।
उसके बाद वह जन संपर्क के लिए मैण्डखाल व कमान्द के लिए रवाना हो गए।



