
खबर सागर
रांइका नैनबाग में पुरातन छात्र – छात्राओं महासम्मेंलन सम्मान एवं वार्षिकोत्सव 21- 22 दिसम्बर
सरदार सिंह राजकीय इंटर कालेंज द्वारा आज के वरिवेश की शिक्षा क्षेत्र में बुनियादी शिक्षा से लेकर इंटरमीडिएट तक सफरनाम के पायदान से अपने मुकाम तक पंहुचने पर.. ?
इस नई कोशिश व एक मिशाल के साथ सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कालेंज नैनबाग के तत्वाधान में पुरातन छात्र – छात्राओं के सम्मान में एक विशाल महा सम्मेलन सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
- महा सम्मेलन माह दिसम्बर 21 दिन शनिवार व 22 दिसम्बर दिन रविवार को राइका नैनबाग के खेल मैदान आयोजित होगा
सम्मेलन का मुख्य उद्देशय
शिक्षा के इस मंदिर से पूर्व छात्र – छात्राओं की प्रेरणा व जिज्ञांसा व अनुभव को आज की नई पीडी के साथ साझा कर अपने मुकाम – विषय ..
इसी के साथ सरदार सिंह राइका विद्यालय अपना वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित कर अपनी पौराणिक लोक संस्कृतियों की झलक के माध्यम से एक संदेश की प्रस्तुती से आम लोग लुप्त उठाने का अवसर मिलेगा ।
बता दें कि इस महा सम्मेलन में –5826 छात्र – छात्रओं की संख्या आंकी गई है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. चन्द्र शेखर नौटियाल द्वारा – कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती…
कि पहल पर वर्तमान में विद्यालय का अनुशासन व सजा – सज्जा में चार चांद लगने पर उत्तराखण्ड कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया ।
वही क्षेत्रीय विधायक प्रितम सिंह पंवार ने भी अच्छे कार्य करने पर भूरी- भूरी प्रशंसा के साथ बधाई दी है।
इस महा सम्मेलन में विद्यालय परिवार व पुरातन छात्र -छात्राओं एवं अन्य सहयोगीयों की ओर से के कार्यक्रम में बढ़ – चढ उत्साह के साथ सहयोग कर रहे है।
जिस पर विद्यालय परिवार व शिक्षक एसोसियन के अध्यक्ष धीरेन्द्र पंवार व एसएमसी के अध्यक्ष गम्भीर सिंह सहित समिती के सदस्यों द्वारा सम्मान समारोह को सफल आयोजन पर पूरे सम्मान एवं करुंगा के साथ सेवा भाव से आंमत्रित कर संर्पक साद कर इस मुहिम को सफल बनाने में जुट गए है।