
खबर सागर
धूमधाम से मनाया गया लाई मेला
6 माह हिमालय के आंचल में फैले सुरम्य मखमली बुग्यालों में प्रवास करने वाले भेड़ पालकों का लाई मेला धूमधाम से मनाया गया।
लाई मेले में ग्रामीणों ने बढ़ – चढ़कर भागीदारी की तथा भेड़ पालकों द्वारा लाई मेले में भेड़ – बकरियों के ऊन की छटाई व कटाई की गयी।
लाई मेला भेड़ पालकों का प्रमुख त्यौहार माना जाता है तथा लाई मेला शीत ऋतु आगमन का द्योतक माना जाता है।
लाई मेले के बाद भेड़ पालक फिर ऊंचाई वाले इलाकों के लिए रवाना होते हैं ।
तथा दीपावली के निकट भेड़ पालकों की 6 माह प्रवास के बाद घर वापसी होती है।