
खबर सागर
800 मीटर दौड़ बालिका में
कशिश व बालक में अजय कैन्तुर ने विजेता
सरदार सिंह राजकीय इंटर कॉलेज में नैनबाग में खेल महाकुभ की मिनी खेल कूद प्रतियोगिताएं का समापन हुआ । जिसमें बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ में कशिश व बालक वर्ग में अजय कैन्तुर ने अब्बल रहे ।
राइका नैनबाग के खेल मैदान मे आयोजित खेल प्रतियोगिता 800 मी.बालिका दौड़ में द्वितीय अंबिका तृतीय प्रियांशी रही ।बालक कुर्मी द्वितीय संदीप शाह तृतीय रॉबिन रहा ।
600 मीटर अंदर प्रथम अंशुल चौहान, द्वितीय प्रियांशु नेगी, तृतीय हपेंद्र रहा । वालिका में प्रथम मानवी, द्वितीय अमृता, तृतीय जाहनवी रही ।
400 मी. में प्रथम कशिश, द्वितीय शिवानी , तृतीया रश्मि रही । प्रथम नैतिक ,द्वितीय रोहित, तृतीय आयुष रहा ।
200 मीटर दौड़ बालिका में प्रथम कशिश, द्वितीय निमरन , तृतीय प्रिमोशी रही । बालक में प्रथम सचिन, द्वितीय समीर, तृतीय राकेश जीआईसी नैनबाग रहे ।
100 मी. बालिका में प्रथम सिमरन , द्वितीय अंबिका, तृतीय निकिता रही । बालक में प्रथम कुलदीप, द्वितीय समीर, तृतीय यंश रहा ।
भाला फेंक में प्रथम आयुष चौहान ,द्वितीय ऋषि चौहान ,तृतीय सत्यम रहा । बालिका में प्रथम स्वाती, द्वितीय आदिति पवार ,तृतीय हिमानी चौहान रही । चक्का फेंक अंदर 14 में प्रथम हुकम सिंह ,द्वितीय ऋषभ ,तृतीय वारिसराज रहा । अंडर 17 में प्रथम सचिन ,द्वितीय सत्यम ,तृतीय आर्यन रहा । बालिका में प्रथम निकिता ,
द्वितीय कशिश ,तृतीय रितिका रही । गोला फेंक बालक अंडर 14 में प्रथम वारिसराज, द्वितीय ऋषभ ,तृतीय हिमांशु नेगी । बालिका में प्रथम सुहानी, द्वितीय रिया पवार ,तृतीय कोमल रही । अंडर 17 में प्रथम आर्यन पवार ,द्वितीय ऋषभ ,तृतीय सत्यम । बालिका में प्रथम निकिता चौहान,द्विती रियांशी तोमर ,तृतीय साक्षी चौहान रही ।
खो – खों में प्रथम राइका व द्वितीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नैनबागर रही ।
कब्बडी अंडर 14 बालक वर्ग प्रथम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नैनबाग प्रथम, द्वितीय राइका नैनबाग ।
अंडर 17 में प्रथम सरदार सिंह राइका नैनवाग व द्वितीय सविमं इंटर कालेज नैनबाग रहे ।
विजय प्रतिभागी खिलाड़ीयों को मैडल देकर पुरस्कृत किया गया । वही खाते में विभाग द्वारा राशि प्रदान कि जायेगी ।
इस मौके पर डा. चंद्रशेखर नौटियाल प्रधानाचार्य राइका, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र पंवार, एसएमसी के अध्यक्ष गम्भीर सिंह पंवार, दिनेश तोमर, प्रधान दिनेश खन्ना, शमशाद खान ,रीना चौहान, कुo शोभा, रुचि पावर ,मेगा सजवाण, मोनिका नेगी ,कैलाश रावत, मनोज नेगी, अजीत नेगी, राय सिंह रावत, विपिन सकलानी ,अरविंद हनुमंती आदि उपस्थित थे ।