
खबर सागर
हिमालय में विराजमान ग्यारवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट आज विधि विधान के साथ छ माह के लिए भक्तों के लिए 7 बंज कर 07 मिनट पर खुले ।
मन्दिर समिति की सभी तैयारियां के साथ मन्दिर को 24 कुंतल फूलों से सजाया गया हे। वहीं कपाट खुलने को लेकर श्रद्धालुओं में बड़ा उत्साह बना हुआ है।
बता दे कि भगवान शिव के आशीर्वाद से केदारपुरी में हजारों श्रद्धालुओं के बीच श्री केदारनाथ जी के कपाट खुलने के इंतजार में प्रातः से खडे थे ।
केदारनाथ में सुहावने मौसम और शांतिपूर्ण माहौल के बीच मंत्रोच्चारण के साथ देश- विदेश से पहुंचे श्रद्धालु इसके साक्षी बने।
मा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह सहित तीर्थ पुरोहितों ने बाबा केदारनाथ के जयकारों के साथ बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।