
खबर सागर
पुलिस थाना थत्यूड़ में सत्यापन शिविर अभियान में उमड़ी भीड़
थाना थत्यूड़ क्षेत्र में बिभिन्न प्रातो से क्षेत्र में किरायेदार व करोबार मजदूरी आदि लोगो का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
सोमवार को थाना थत्यूड में सत्यापन शिविर थानाध्यक्ष अमित शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
जिसमें कस्बा थत्यूड़, ढाणा बाजार, ग्राम खेडा, ग्राम सिर्वा व आस-पास के क्षेत्र में रह रहे बाहरी प्रान्त/ जनपदों के किरायेदारों, मजदूरों, दुकान के नौकरों शिविर में पंहुच कर सत्यापन कि कार्यवाही कि गई ।
अभियान के तहत मकान मालिक/ ठेकेदारों/दुकानदारों/ होटल व्यवसायियों को जानकारी के साथ जागरुक किया गया ।
थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि
उच्चधिकारी के दिशा निर्देशन में सत्यापन की कार्यवाही अभियान के साथ कि जा रही । जो कि आगे भविष्य में भी सत्यापन की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।