उत्तराखंडमनोरंजनसामाजिक

हरिद्वार में किसान मेला 25 से 27 अक्टुबर होगा आयोजित

खबर सागर

हरिद्वार में किसान मेला 25 से 27 अक्टुबर होगा आयोजित

किसानों की आय बढ़ाने को लेकर किया जायेगा जागरूक

उत्तराखंड का सबसे बड़ा किसान मेला एफटूडीएफ द्वारा किया जा रहा है जो कि आगामी 25 से 27 अक्तूबर तक ऋषिकुल मैदान में किया जाएगा।

एफटूडीएफ के चीफ ऑपरेटिंग आफिसर राहुल ढींगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि लघु कृषक व्यापार संघ के सहयोग से आयोजित किए जा रहे किसान मेले का उद्देश्य किसानों के उत्पाद सीधे लोगों तक पहुंचाना है जिससे आने वाले समय में किसानों की आय बढ़ सके। उन्होंने बताया कि मेले में लगभग तीस हजार किसान भाग लेंगे।

मेले में शामिल होने वाले किसानों को उन्नत खेती और उनके उत्पादों के प्रचार प्रसार के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिससे उन्हें अपने उत्पादों के सही दाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

सीईओ नीरज चौधरी ने बताया कि एफटूडीएफ किसानों की ऑनलाईन दुकान है। इससे जुड़कर किसान अनेक लाभ उठा सकते हैं।

अपने उत्पादों का प्रचार प्रसार करने के साथ उचित दाम भी प्राप्त कर सकते हैं। जिसमे बिचौलियो को अलग कर किसान और ग्राहकों के बीच सीधा संबंध स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
कृषि में अच्छा कार्य करने वाले किसानों का चयन मेले के लिए किया जाता है। संगठन की और से हरिद्वार में चौथे किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है।

इसके पूर्व अलग-अलग राज्यों में तीन मेलों का सफल आयोजन किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले किसानों और ग्राहकों के लिए मनोरंजन और लक्की ड्रा की व्यवस्था भी की गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!