
खबर सागर
उत्तरकाशी डुंडा ब्लॉक के सिरी गांव में बादल फटने से भारी नुकसान
जनपद उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक गजाणा पट्टी के सिरी गांव में बीते रोज जनपद में हुई भारी बारिश के कारण बादल फटने से गांव के समीप सहायक नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी में बाढ़ आ गई ।
जिसके कारण गांव के गौशालाएं करीब एक दर्जन मवेशी पानी के तेज बहाव में बह गए सिरी गांव के स्थानीय निवासी और गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज गाजणा क्षेत्र के सीरी व धौन्तरी गांव पहुंच कर बीते दिन अतिवृष्टि से हुये नुकसान का जायजा लिया।
जब बादल फटा और गांव की गार्ड (सहायक नदी) का जलस्तर अधिक बढ़ गया तो लोगों ने भाकर अपनी जान बचाई।
नदी में भयंकर जल सैलाभ आने के कारण ग्रामीणों की कई हेक्टेयर सिंचित भूमि पैदल रास्ते 8-9 आरसीसी पुल, घराट पंचकीय पानी के तेज बहाव में बह गए अब ग्रामीणों के समक्ष अवगमन का संकट खड़ा हो गया है ।
गांव में आए जल प्रलय से गांव के पुल और पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए है।
ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से जल्द क्षतिपूर्ति के आकलन कर आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।