
खबर सागर
कैम्टी थाना पुलिस द्वारा गैर जमानती वारंट अभियुक्त को हरिद्वार से किया गिरप्तार
कैम्टी थाना कैंपटी पुलिस द्वारा गैर जमानती वारंट की तामील हेतु अभियान चलाये जा रहा है। माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट /अपर सिविल जज (सी0डी) नई टिहरी जनपद टिहरी गढवाल का वाद है।
जिसमें उच्च धिकारी के दिशा निर्देशन पर फौजदारी वाद संख्या 141/2024 अंतर्गत धारा 138 एनआई एक्ट में अभियुक्त संजय कुमार पुत्र श्री शशि प्रसाद निवासी D-91 विवेक विहारकॉलोनी, रानीपुर मोड़ जिला हरिद्वार,हाल निवासी मकान सं0-11, विष्णु भवन निकट लाल तारा व्रिज, जनपद हरिद्वार में निर्गत NBW की तामीली किया ।
माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अभियुक्त संजय कुमार को अ0उ0नि0 पुलिस मय द्वारा वारण्टी की तलाश मे हरिद्वार रवाना हुई ।
जिस पर वारण्टी संजय कुमार को ट्रैवल्स निकट ललतारा पुल कोतवाली नगर, जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया ।अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
थाना कैम्टी के थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी चम्बा के दिशा निर्देशन पर गैर जमानती वारंट अभियान के तहत कार्यवाही कर हरिद्वार से अभियुक्त को धर चबोचा है।
पुलिस टीम मे अ0उ0नि0 आनन्द सिंह रावत ,पुष्कर सिंह , सूर्यकान्त शामिल थे ।