
खबर सागर
सल्ट ग्राम पंचायत झिमार में बने पुस्तकालय व सामुदायिक भवन को खाली करवाया
अल्मोडा जिले के विकास खंड सल्ट के ग्राम पंचायत झिमार में बने पुस्तकालय भवन व सामुदायिक भवन को माननीय न्यायालय के आदेश पर उपजिलाधिकारी सल्ट रिंकू बिष्ट के आदेश पर तहसीलदार सल्ट आबिद अली ने एसडीओ पंचायत सतीश सैनी, उपनिरीक्षक कुलविंदर सिंह, व राजस्व उप निरीक्षक अमित भंडारी की मौजूदगी में पुस्तकालय भवन व सामुदायिक भवन से सामाजिक समिति के अवैध कब्जे को हटाकर ग्राम प्रधान प्रशासक झिमार तारा देवी को सुपुर्द कर दिया।
ग्राम पंचायत झिमार के पुस्तकालय भवन व सामुदायिक भवन पर पिछले 13 सालों से सामाजिक समिति द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। जिसे खाली करने के लिए 2018 में माननीय न्यायालय में वाद भी चला, 4 वर्षों बाद 2022 में माननीय न्यायालय ने राज्य सरकार और ग्राम पंचायत के पक्ष में फैसला सुनाते हुए सामाजिक समिति के अवैध कब्जे को खाली कराने के निर्देश पारित किए, लेकिन उसके बाद भी सामाजिक समिति के अध्यक्ष द्वारा कोर्ट के फैसले की अवहेलना करते हुए जबरन कब्जा रखा गया।
ग्राम पंचायत द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा को पुनः कब्जे की सूचना दी गई। जिसके बाद जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया ।
लेकिन खंड विकास अधिकारी सल्ट उक्त संपत्ति से कब्जा खाली नहीं करा सके। इस मौके पर तहसीलदार सल्ट आबिद अली, एडीओ पंचायत सतीश सैनी, उपनिरीक्षक कुलविंदर सिंह, राजस्व उप निरीक्षक अमित भंडारी, ग्राम प्रधान प्रशासक तारा देवी आदि लोग मौजूद थे।