
खबर सागर
तुंगनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों के आकड़े ने रचा नया कीर्तिमान
पर्यटन की धार्मिक तिर्थ यात्रा में पंच केदारो में तृतीय केदार व हिमालय पर सबसे ऊंचाई पर विराजमान तुंगनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों के आकड़े ने नया कीर्तिमान रच दिया है ।
बता दे कि आगामी 4 नवम्बर तुंगनाथ धाम के कपाट बन्द होने तक तीर्थ यात्रियों का आकडा़ 1 लाख, 60 हजार पहुंचने की सम्भावना बनी हुई है।
तुंगनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों व सैलानियों की भारी संख्या में आवाजाही होने से तुंगनाथ घाटी के तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में भारी इजाफा होने के साथ मन्दिर समिति की आय में भी वृद्धि हुई है।
मन्दिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार तुंगनाथ धाम में अभी तक 87 हजार 518 पुरूष, 43 हजार 317 महिलाओं, 14 हजार 199 नौनिहालों, 1083 साधु सन्यासियो तथा 424 विदेशी सैलानियों सहित 1 लाख, 46 हजार 541 तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों व सैलानियों ने पूजा , अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना की है।