
खबर सागर
पौड़ी जिले के खिर्सू क्षेत्र में आसमान से गुजरता धूमकेतु की तस्वीर
पौड़ी जिले के खिर्सू क्षेत्र में आसमान से गुजरता हुआ एक धूमकेतु की तस्वीर यहां के स्थानीय फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद की है ।
विशेषज्ञों की मानें तो धूमकेतु सी/2023-ए3 खगोल विज्ञान में इस साल की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है जिसे त्सुचिनशान-एटलस के नाम से भी जाना जाता है ।
,जानकारों के मुताबिक सौर मंडल की घटनाओं के इतिहास में 80 हजार साल बाद धूमकेतु सी-2023-ए3 एक बार फिर पृथ्वी की कक्षा के नजदीक आने का अनुमान लगाया गया है ।
माना जा रहा है कि 12 अक्टूबर को शाम 6 बजे के बाद आसानी से धूमकेतु सी-2023-ए3 को देखा जा सकता है. खगोल विज्ञान की ये एक बड़ी घटना है।
बीते साल जनवरी 2023 में इसकी खोज चीन के पर्पल माउंटेन ऑब्जर्वेटरी और साउथ अफ्रीका स्थित एस्टेरॉइड टेरेंस्टेरियल एंपेक्ट लास्ट अर्लट सिस्टम(एटलस) ने की थी. सी/2023-03 का यह पहला सफर है।
यह धूमकेतु दूरस्थ ऊर्ट क्लाउड से आया है. यह धूमकेतु बीते 27 सितंबर को अपने पेरिहीलियन (सूर्य के सबसे नजदीकी बिंदु) से सफलता पूर्वक गुजरा।
अब माना जा रहा है कि 12 अक्टूबर को यह पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा, जो कि अद्भुत नजारे पेश करेगा ।
हेमवती नन्दन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के एस्ट्रोफिजिक्स विशेषज्ञ प्रो. हेमवती नंदन पांडेय ने इस घटना पर अपनी जानकारी दी है।