उत्तराखंडक्राइमसामाजिक

कैम्टी थाना के तहत अभियान के तहत 50 लोगों हुआ सत्यापन

खबर सागर

 

कैम्टी थाना के तहत अभियान के तहत 50 लोगों हुआ सत्यापन

 

समाज में समरसात को लेकर थाना कैम्पटी के पुलिस चौकी नैनबाग क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/घरेलू नौकरों आदि का सत्यापन अभियान चलाया । जिसम अभियान कि टहर 50 लोगो का सत्यापन किया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी चंबा महोदया के निर्देशन में थानाध्यक्ष कैम्पटी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नैनबाग द्वारा नैनबाग कस्बा नैनबाग, टटोर, सुरांशु, बणगाँव, खरसौन, मरोड़ आदि ग्रामसभाओं स्थित होटल, ढ़ाबों, रेस्टोरेंट, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, निर्माणाधीन स्थलों, ग्राम सभाओं में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/घरेलू नौकरों के सत्यापन के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार कर जागरुक किया गया ।
रविवार को पुलिस चौकी नैनबाग में सत्यापन शिविर का आयोजन किया गया । सत्यापन शिविर पुलिस टीम द्वारा 50 के सत्यापन किये गये।

वही दुसरी ओर अभियान के तहत थाना कैम्पटी में सत्यापन टीम द्वारा कस्बा कैम्पटी से सन्तूरा देवी मन्दिर तक सड़क किनारे स्थित होटल, ढ़ाबों, रेस्टोरेंट, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, निर्माणाधीन स्थलों, ग्राम सभाओं में घर-घर जाकर सत्यापन अभियान चलाकर मौके पर ही सत्यापन किये गये।

कैम्पटी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सत्यापन अभियान
आगामी 15.10.2024 तक प्रत्येक दिशा में किसी भी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने व मजदूरी पर रखने से पूर्व उसका भौतिक सत्यापन अनिवार्य होगा ।
जिससे भविष्य में किसी अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके।
साथ ही अपील की नियत तिथि तक सत्यापन नहीं गया है। तो विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट के चालानी कार्यवाही की जायेग।

इस मौके पर कैम्टी थानाध्यक्ष विनोद कुमार, नैनबाग चौकी प्रभारी
प्रवीण कुमार, आनन्द सिंह रावत
, अकबर अली, रजनी ,राहुल, नितिन कुमार,जसवीर सिंह, शुभम आदि शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!