
खबर सागर
पूर्व सैनिक संगठन सेना भर्ती में आए हुए युवाओं कर रहे सहयोग
पिथौरागढ़ जनपद में सेना भर्ती पर आए हुए युवाओं की पूर्व सैनिक संगठन द्वारा बढ़ चढ़कर सहयोग किया जा रहा है।
बहुत अधिक संख्या में आए युवाओं के कारण जनपद पर बेहद गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो चुकी थी, बच्चों को रहने खाने की व्यवस्थाएं नहीं मिल पा रही थी, इस पर पूर्व सैनिक संगठन के माध्यम से कई पूर्व सैनिकों द्वारा हर एक संभावित प्रयास किया जा रहे हैं।
जहां पर जज़रदेवल क्षेत्र पर देवराज सिंह द्वारा कल 60 युवाओं को बिस्तर तथा सुलाने की व्यवस्था की, गई वहीं हरिश् उप्रेती द्वारा 12 युवाओं को रहने से लेकर खाने तक की व्यवस्था की गई, गिरधर सिंह खनका द्वारा भी 10 युवाओं को अपने घर पर शरण दी गई ।
वही कै भूपेंद्र द्वारा अपने घर तथा आंगन में दर्जनों बच्चों को सुलाया गया।
ऐसे ही रघुवर सिंह द्वारा विगत दो दिनों से प्रातः 4:00 बजे से निशुल्क चाय का वितरण इन युवाओं हेतु किया जा रहा है। पूर्व सैनिकों की ऐसी मिसाल, ऐसी स्थिति पर देखने लायक थी ।
आज प्रातः पूर्व सैनिकों द्वारा युवाओं हेतु भोजन की व्यवस्था भी की गई है ।
जिस पर 3000 से 4000 युवाओं हेतु भोजन की व्यवस्था दिन के समय पर की गई है।