
खबर सागर
सड़क की मांग को लेकर समस्त ग्रामीणों व बच्चों ने किया उपवास
सडक की मांग को लेकर सोमवार को डुमक गांव के ग्रामीणो के द्वारा सामुहिक रूप से उपवास किया गया ।
जिसमे बच्चे, पुरुष व महिलाएं शामिल हुई।
कार्यादाही संस्था पीएमजएसवाई के रवैया पर नाराजगी व्यक्त की है।
जिस पर ग्रामीणों ने गांव में रैली निकाल कर उपवास किया ।
जव की ग्रामीण पिछले 26 दिनों से लगातार आंदोलित है।