
खबर सागार
मुख्यमंत्री धामी ने जन्माष्टमी पर पूजा अर्चना प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना
पिथौरागढ़ गंगोलीहाट में आज प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के क्षेत्रान्तर्गत विकासखंड गंगोलीहाट,हाटकला एवं सांस्कृतिक संघ गंगोलीहाट पंहुचे । जहां आयोजित कृष्ण जन्माष्ट्मी महोत्सव-2024 के चार दिवसीय कार्यक्रम के समापन किया ।
मुख्यमंत्री ने दशाईथल हैलीपैड, गंगोलीहाट मैं पहुंचने के उपरांत सिद्ध पीठ माँ महाकाली मंदिर, गंगोलीहाट मैं माथा टेक कर पूजा अर्चना की एवं मां का आशीर्वाद लेते हुए प्रदेश की खुशहाली एवं सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान प्रमुख घोषणाएं विकास खण्ड बेरीनाग के अंतर्गत चौड़मनिया – कीमतोली मोटर मार्ग पर सेतु निर्माण का कार्य ,राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट की चार दिवारी का निर्माण कार्य, राजकीय इंटर कॉलेज गंगोलीहाट के मैदान का चौड़ीकरण तथा गंगोलीहाट में ट्रॉमा सेंटर बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भवन की मरम्मत की जाएगी।
न्याय पंचायत केंद्र पोखरी में स्थित विद्यालय को उच्चीकृत किया जाएगा, सरयू तथा रामगंगा के संगम स्थल पनार घाट का सुंदरीकरण किया जाएगा इसके अलाव राजकीय महाविद्यालय गणाई में पुस्तकालय का निर्माण किये जाने की घोषणाऐ की गई।
उन्होंने कहा कि शेष सभी योजनाओं को भी सरकार की विकास योजनाओं से जोड़ने का काम हमारी सरकार करेगी
इसके पश्चात मुख्यमंत्री हॉट कला एवं सांस्कृतिक संघ गंगोलीहाट द्वारा आयोजित कृष्ण जन्माष्ट्मी महोत्सव-2024 के समापन समारोह पहुचं कर दीप प्रज्वलित कर मेला कमेटी के आयोजको एवं समस्त क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा मेला हमारी संस्कृति का प्रमुख पहिचान मेले आध्यात्मिक,सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि मेले हमारे सांस्कृतिक धरोहर हैं एवं इन मेलों के माध्यम से ही नई पीढ़ी अपनी विरासत से जुड़ती है। यह मेले लोक कलाकारों को भी मंच प्रदान करते हैं।
।