
खबर सागर
सदन चलाने में सभी दल सहयोग करेंगे शांत माहौल में सब संभव -ऋतु खंडूरी
21 अगस्त से गैरसैंण में शुरू हो रहे उत्तराखंड विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष जहां आक्रमक रख अपना आए हुए हैं ।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि अगर सदन के भीतर सभी दल सदन को चलाने में सहयोग करेंगे और माहौल शांत रहता है ।
तो फिर विधायकों के सभी प्रश्न उत्तरित होंगे। लेकिन अगर माहौल गरम रहेगा तो फिर सदन की कार्यवाही बाधित होती है ।
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से सदन को शांतिपूर्ण चलाने की मांग की है।