
खबर सागर
दिल्ली यमनोत्री राष्ट्रीय यात्रा मार्ग सारीगाड़ में पेट्रोल पंप का हुआ शुभारंभ
दिल्ली यमनोत्री राष्ट्रीय यात्रा मार्ग के सारीगाड़ में लम्बे समय से क्षेत्र की जनता की पेट्रोल पंप खुलने की मांग का सपना आज साकार हुआ । जिसमें पेट्रोल पंप का शुभारंभ होने पर क्षेत्र की जनता ने खुशी जाहिर की है।
शुक्रवार नाग पंचमी पर्व पर दिल्ली यमनोत्री राष्ट्रीय यात्रा मार्ग सारीगाड़ में गजेन्द्र दत्त की “माता” श्रीमती जगदंबा देवी गौड क़े कर कमलों द्वारा आज विधिवत ग्रॉस फिलिंग स्टेशन हिन्दुस्तान लिमिटेड के सौजन्य से पेट्रोल का शुभारंभ हुआ । जिस पर भारी संख्या में क्षेत्र की जनता इस पंप के साक्षी बने ।
इस पेट्रोल पंप के खुलने से चार धाम यात्रा मार्ग पर आने -जाने वाले तिर्थ यात्री सहित क्षेत्र के मुसाफिरों व सैकेडे गांव की जनता को इस लाभ मिलेगा।बता दें कि लगभग 25 – 40 किमी के दूरी दायरे में पेट्रोल पंप न होने से आम लोगों को भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा था ।
लेकिन अब पेट्रोल पंप के शुरु होने से स्थानीय जनता ने खुशी जाहिर करते ग्रॉस फिलिंग स्टेशन स्वामी गजेंद्र दत्त गौड व हिंदुस्तान लिमिटेंड का आभार जताया है।
इस मौके पर शीतल गौड पेट्रोल पंप मैनेजर ने बताया कि आज बहुत अच्छा दिन नाग पंचमी पर्व के साथ सारीगाड़ में पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया गया है । जिसमें हमारे यहां शुद्ध पेट्रोल, शौचालय हवा आदि सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है । और एक बार जरूर सेवा का अवसर प्रदान करें ।
मनोज गौड़ स्थानीय नागरिक ने बताया कि इस पेट्रोल पंप के खुलने से क्षेत्र की जनता काफी खुश है । और चार धाम जाने वाले यात्रियों सहित आम जनता को लाभ मिलेगा ।
इस अवसर परराजेन्द्र प्रसाद गौड,विरेद्रदत, लोकेन्द्र दत्त गौड, गजेन्द्र दत्त गौड, I श्रीमती रीना गौड,नरेन्द्र दत गौड़, उपेन्द्र गौड, शुशील बहुगुणा,मोहन लाल कवि, अजवीर सिंह पंवार, रणवीर सिंह रावत, कुदन सिंह पंवार,मनोज गौड, सोहन लाल डोभाल, योगेश्वर नौटियाल, मुकेश गौड, रमेश नौटियाल, मुकेश सिंह,चन्द्र मोहन गौड, सोहन नौटियाल, आदि उपस्थित थे ।