
खबर सागर
रामनगर कोतवाली पुलिस द्वारा युवाओं को नशे के गिरप्त में लाने वाले व नशे के इंजेक्शन परोशने वाले तस्कर को रामनगर के खताड़ी क्षेत्र से पकड़ा।
रामनगर कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अवैध रूप से नशे के कारोबार में लिप्त नशे के सौदागरों के खिलाफ पिछले लंबे समय से अभियान चलाया हुआ है,जिसको लेकर लगातार पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई गतिमान है ।
तथा अभी तक कई नशे के सौदागर को जेल की सलाखों में भी पहुंचाने का काम पुलिस कर चुकी है,वहीं पुलिस द्वारा एक नशे के तस्कर को गिरप्तार किया है जो युवाओं को नशे के इंजेक्शन परोशने का काम लंबे समय से कर रहा था।
तो वही पुलिस ने प्रतिबंध नशे के इंजेक्शनो के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की है,घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि देर शाम पुलिस द्वारा चलाए गए ।
चेकिंग अभियान के दौरान रामनगर के ऊँटपडाव के पास से अभियुक्त सागर पुत्र रामपाल उर्फ मलखान निवासी रेलवे पड़ाव रामनगर को 15 प्रतिबिन्धित नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इससे पूर्व भी एनडीपीएस एक्ट के कई मामलों में जेल जा चुका है ।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।
जिसके बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहाँ कि नशे के विरुद्ध हमारा यह अभियान लगातार जारी है।