
खबर सागर
शातिर मोबाइल झपट्टामार गैंग के 3 सदस्य धर दबोचे,
रुड़की में एक के बाद एक मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं पर कड़ा रुख़ अपनाते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
जिसपर रुड़की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए घटना स्थलों व आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफतार किया
पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ की गई ।
घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों से घटना में उपयोग बाइक, स्कूटी व कोतवाली रुड़की पर दर्ज मुकदमे से संबंधित तीन मोबाइल व कोतवाली गंगनहर पर दर्ज मुकदमे से संबंधित दो मोबाइल व पर्स, चाबियां बरामद की गई।
आरोपी नशे के आदी है नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपी पूर्व में भी लूट व चोरी घटना में जेल जा चुके हैं।